IPL 2023: हो गई भविष्यवानी! यह टीम बनाएगी आईपीएल 2023 में विजेता की जगह
वर्ष 2022 में ipl में दो नई टीमों का डेब्यू किया था. जिसमे लखनऊ सुपर जायंटस और गुजरात टाइटंस. इसमें से हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस ने 2022 का ipl में जीता और रिकॉर्ड बना दिया गया. क्या हार्दिक पंड्या की टीम इस बार भी चैंपियन बन सकती है हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं.

डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या पर हैं बल्लेबाजी और गेंद बजी का भार
पिछले बार की तरह इस बार भी हार्दिक पंड्या और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर पर बल्लेबाजी की कमान होगी. पिछले साल की सीजन में दोनो खेलारियों ने अपनी टीम को कई बार मैचों में जीत दिलाई है. हार्दिक ने अभी तक ipl में 107 मैचों में 147.6 की स्ट्राइक रेट से 1963 रन बनाये जा चुके हैं.
इस खेल के दौरान इन्होंने 50 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं डेविड मिलर ने ipl में 105 बार खेला है, जिसमें उनके बल्लेबजी से 2455 रन बने हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.69 का रहा है.
और अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे https://iplboss.com/

राशिद खान और तेवतिया हैं ट्रम्प कार्ड
पिछले बार की तरह इस बार भी हार्दिक पंड्या और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर पर बल्लेबाजी की कमान होगी. पिछले साल की सीजन में दोनो खिलारी ने अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है. हार्दिक ने अभीतक ipl में 107 मैचों में 147.6 की स्ट्राइक रेट से 1963 रन बनाए हैं.
इस दौरान उन्होंने 50 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं डेविड मिलर ने ipl में 105 खेला है, जिसमें उनके बल्लेबजी से 2455 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.69 का रहा है

किसको किया रिटेन, किसको किया रिलीज
रिटेन खिलाड़ी :- हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, साई किशोर, नूर अहमद
रिलीज हुए खिलारियों के नाम :- रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन.
खाते में बचे पैसे-19.25 करोड़ रुपये; विदेशी खिलाडियों के लिए टीम में बची जगह- 3
भारत को मिल गया महेंद्र सिंह धोनी जैसा धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज, ऋषभ पंत और संजू सैमसन का पत्ता साफ!
IPL 2023:– अगले सीजन से ipl में लागू होगा नया नियम, इस बार 11 नहीं बल्कि 15 खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेइंग XI में मौका, अभी से समझ लीजिए पूरा
ipl 2023 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। ipl का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्ची में किया जाएगा। हालांकि इसी बीच बीसीसीआई ने वो लिस्ट भी जारी कर दी है। जो खिलाड़ी इस बार के ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं। जहां इस बार के आईपीएल में 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है तो वहीं बीसीसीआई IPL के अगले सीजन में एक और नया नियम लागू करने जा रही है। आखिर क्या है IPL का यह नया नियम चलिए आपको बताते हैं विस्तार से।
ipl 2023 से लागू होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम
बीसीसीआई ने हाल ही में ipl के अगले सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम लागू करने का फैसला किया , जिसकी पुष्टि ipl के टि्वटर हैंडल से भी की गई है। आपको बता दें कि यह नियम क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, बॉस्केटबॉल जैसे खेलों में पहले से ही लागू है। लेकिन ipl मैच का इस्तेमाल पहली बार किया गया है।
वहीं बीसीसीआई ने एक बयान देते हुए कहा है कि-
“बीसीसीआई इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को पेश करना चाहता है। परन्तु इसके तहत टीम खेल की परिस्थिति को देखते हुए अपने प्लेइंग इलेवन के एक सदस्य को बदल सकती है
विस्तार से जान लीजिए आखिर क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम
जब भी टॉस होता है, तो दोनों ही टीमों के कप्तान अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के नाम इस नियम के लागू होने पर कप्तान 11 नहीं बल्कि 15 खिलाड़ियों के बारे में बताया जायेगा । पर मैदान पर खेलने के लिए 11 खिलाड़ी ही आएंगे। वहीं 4 बचे अन्य खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के नाम से तैयार रहेंगे। इनमें से केवल एक ही खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत खेल पाएगा। जो भी खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के तहत दिल में आएगा। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में सहयोग कर सकता है।
लेकिन इस नियम की एक शर्त है पारी के 14वें ओवर के खत्म होने से पहले एक खिलाड़ी को बाहर कर चार अन्य खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को टीम इस्तेमाल कर सकती है। 14 ओवर के बाद यह नियम लागू नहीं होगा।
वहीं किसी कारण मैच कम ओवर का होता है, तो मैच केवल 10 से कम ओवर का हो जाता है, तो यह नियम लागू नहीं हो पाएगा इसके लिए कम से कम 11 ओवर का खेल होना बेहद जरूरी है।
खत्म हुई BCCI की तलाश, भारत को मिला दूसरा सूर्यकुमार यादव, 360 नही 720 डिग्री पर करता है बल्लेबाजी, धोनी का भी है फेवरेट खिलारी no 1
कहा जाता है की पहले क्रिकेट एक साधारण खेल हुआ करता था,पर खिलाड़ियों को जेन्टलमैन कहा जाता था लेकिन जब से एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से यह एक स्टाइल का खेल बन चूका है . इस स्टाइल को एबी डीविलियर्स से आगे बढ़ाने का कार्य सूर्यकुमार यादव ने किया है .
सूर्यकुमार यादव अभी इंटरनेशनल क्रिकेट पर अपनी धाक जमा ही रहे है तब तक घरेलू क्रिकेट में एक और सुर्यकुमार यादव जैसा बल्लेबाज आ गया है जिसकी रन बनाने की गति सूर्या से भी दो कदम आगे निकला है.
कौन है वह खिलाड़ी जो की आप अभी तक नहीं जाने है
यहाँ नारायण जगदीशन की बात कर रहे हैं. नारायण जगदीशन ipl में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते थे. लेकिन इस सीजन में उनको रिलीज कर दिया गया था. रिलीज के बाद एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्राॅफी में शानदार प्रदर्शन किया है. नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में बैक टू बैक 5 शतक लगा कर टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाए हैं.
इस दौरान उनके बल्ले से एक दोहरा शतक भी निकला है. उन्होंने इस मैच में 277 रन ठोक डाले जिसके चलते उनकी टीम ने 50 ओवर मैच में 500 का आंकड़ा भी पार कर लिया. विजय हजारे ट्राॅफी में वह अभी तक 8 मैच में 830 रन बना चुके है. नारायण जगदीशन मैदान के चारो तरफ शाॅट लगाते हैं. उनके खेलने का अंदाज बहुत कुछ सूर्यकुमार यादव जैसा ही है.
कैसा है नारायण जगदीशन का करियर
नारायण जगदीशन का डेब्यू अभी भारतीय टीम में नही हुआ है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. अभी तक लिस्ट ए में नारायण जगदीशन ने 44 मैच खेले हैं जिसमे 49 की औसत से उन्होंने 2090 रन बना डाले हैं. फर्स्ट क्लास में जगदीशन ने 26 मैच खेला है जिसमें 37.1 की औसत से 1261 रन जोड़े हैं.

और अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे https://iplboss.com/ipl-2023-scheduletime-table-team/