CSK vs LSG highlight: घर में बजा चेन्नई सुपरकिंग्स का डंका, सीजन का सबसे बड़ी स्कोर बनाकर लखनऊ को हराया

CSK vs LSG highlight: चेन्नई सुपरकिंग्स ने सात विकेट पर 217 रन बनाते हुए सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स आखिरी ओवर में 12 रन से पीछे रह गई।

 

हाइलाइट्स

  • सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर जीती CSK

  • 217 रन का टोटल चेज नहीं कर पाई लखनऊ

  • IPL के सातवें पांच हजारी बने महेंद्र सिंह धोनी   

  • चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स 1426 दिन के बाद अपने होम ग्राउंड पर लौटी और जीत की गाथ लिख दी। चेपॉक स्टेडियम का चप्पा-चप्पा पीली जर्सी से पटा था। इस माहौल में CSK ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ सोमवार रात इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 217 रन के जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पूरी जान लगी दी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई। टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई।

    आखिरी ओवर में हारा लखनऊ
    केएल राहुल की टीम को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 37 रन की जरूरत थी। युवा पेसर राजवर्धन हंगरगेकर ने सिर्फ नौ रन देते हुए मैच चेन्नई की ओर मोड़ दिया। आखिरी ओवर में 28 रन चाहिए थे, लेकिन आयुष बदोनी (18 गेंद में 23 रन) और कृष्णप्पा गौतम (11 गेंद में 17 रन*) जीत नहीं दिला पाए। इससे पहले ओपनर काइल मेयर्स (22 गेंद में 53 रन) ने लगातार दूसरा अर्धशतक ठोकते हुए लखनऊ को तूफानी शुरुआत दिलाई थी। निकोलस पूरन ने 18 गेंद में तेज 32 रन का योगदान दिया। चेन्नई के लिए ओपनर रुतुराज गायकवाड़ (57 रन, 31 गेंद, 3 फोर, 4 सिक्स) ने सीजन की लगातार दूसरी और कुल 13वीं फिफ्टी बनाई। यह चेन्नई की दो मैच में पहली जीत थी जबकि लखनऊ की दो मैच में पहली हार।

    CSK ने बनाया पावरप्ले में रिकॉर्ड
    चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए पावरप्ले के छह ओवर्स में 79 रन बनाए, जो चेपॉक मैदान पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। चेन्नई के ओपनर रुतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 55 गेंद में 110 रन जोड़े। सीजन के पहले मैच में शतक के करीब तक पहुंचे रुतुराज ने अपनी टीम के लिए चेपक पर पहला मैच खेलते हुए भी खूब रन बरसाए। अहमदाबाद में 23 बॉल पर फिफ्टी जड़ने वाले रुतुराज ने होमग्राउंड पर अपने पहले मैच में हाफ सेंचुरी पूरी करने के लिए 25 गेंद लिए।

    फिर दिखा माही मैजिक
    ओपनर्स के बाद शिवम दुबे (27 रन, 16 गेंद) और अंबाती रायुडू (27* रन, 14 गेंद) ने टीम को 200 के पार पहुंचाने में मदद की। मोइन अली ने आवेश खान की तीन लगातार गेंदों पर चौके जड़े। अगले ओ‌वर में वह भी बिश्नोई की गेंद पर आउट हुए। धोनी आखिरी ओवर में दो लगातार सिक्स मारकर आउट हुए।

IPL 2023 हो गई भविष्यवानी। यह टीम बनाएगी आईपीएल 2023 में विजेता की जगह

IPL 2023: हो गई भविष्यवानी! यह टीम बनाएगी आईपीएल 2023 में विजेता की जगह 

वर्ष 2022 में ipl में दो नई टीमों का डेब्यू किया था. जिसमे लखनऊ सुपर जायंटस और गुजरात टाइटंस. इसमें से हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस ने 2022 का ipl में जीता और रिकॉर्ड बना दिया गया. क्या हार्दिक पंड्या की टीम इस बार भी चैंपियन बन सकती है हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं.

वर्ष 2022 में ipl में दो नई टीमों का डेब्यू किया था

डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या पर हैं बल्लेबाजी और गेंद बजी का भार

पिछले बार की तरह इस बार भी हार्दिक पंड्या और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर पर बल्लेबाजी की कमान होगी. पिछले साल की सीजन में दोनो खेलारियों ने अपनी टीम को कई बार मैचों में जीत दिलाई है. हार्दिक ने अभी तक ipl में 107 मैचों में 147.6 की स्ट्राइक रेट से 1963 रन बनाये जा चुके हैं.

इस खेल के दौरान इन्होंने 50 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं डेविड मिलर ने ipl में 105 बार खेला है, जिसमें उनके बल्लेबजी से 2455 रन बने हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.69 का रहा है.

और अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे https://iplboss.com/

राशिद खान और तेवतिया हैं ट्रम्प कार्ड

पिछले बार की तरह इस बार भी हार्दिक पंड्या और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर पर बल्लेबाजी की कमान होगी. पिछले साल की सीजन में दोनो खिलारी ने अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है. हार्दिक ने अभीतक ipl में 107 मैचों में 147.6 की स्ट्राइक रेट से 1963 रन बनाए हैं.

इस दौरान उन्होंने 50 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं डेविड मिलर ने ipl में 105 खेला है, जिसमें उनके बल्लेबजी से 2455 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.69 का रहा है

 

किसको किया रिटेन, किसको किया रिलीज

रिटेन खिलाड़ी :- हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, साई किशोर, नूर अहमद

रिलीज हुए खिलारियों के नाम :- रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन.

खाते में बचे पैसे-19.25 करोड़ रुपये; विदेशी खिलाडियों के लिए टीम में बची जगह- 3

भारत को मिल गया महेंद्र सिंह धोनी जैसा धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज, ऋषभ पंत और संजू सैमसन का पत्ता साफ!

IPL 2023: अगले सीजन से ipl में लागू होगा नया नियम, इस बार 11 नहीं बल्कि 15 खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेइंग XI में मौका, अभी से समझ लीजिए पूरा

ipl 2023 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। ipl का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्ची में किया जाएगा। हालांकि इसी बीच बीसीसीआई ने वो लिस्ट भी जारी कर दी है। जो खिलाड़ी इस बार के ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं। जहां इस बार के आईपीएल में 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है तो वहीं बीसीसीआई IPL के अगले सीजन में एक और नया नियम लागू करने जा रही है। आखिर क्या है IPL का यह नया नियम चलिए आपको बताते हैं विस्तार से।

ipl  2023 से लागू होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम

बीसीसीआई ने हाल ही में ipl के अगले सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम लागू करने का फैसला किया , जिसकी पुष्टि ipl के टि्वटर हैंडल से भी की गई है। आपको बता दें कि यह नियम क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, बॉस्केटबॉल जैसे खेलों में पहले से ही लागू है। लेकिन ipl मैच का इस्तेमाल पहली बार किया गया है।

वहीं बीसीसीआई ने एक बयान देते हुए कहा है कि-

बीसीसीआई इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को पेश करना चाहता है। परन्तु इसके तहत टीम खेल की परिस्थिति को देखते हुए अपने प्लेइंग इलेवन के एक सदस्य को बदल सकती है

विस्तार से जान लीजिए आखिर क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम

जब भी टॉस होता है, तो दोनों ही टीमों के कप्तान अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के नाम इस नियम के लागू होने पर कप्तान 11 नहीं बल्कि 15 खिलाड़ियों के बारे में बताया जायेगा । पर मैदान पर खेलने के लिए 11 खिलाड़ी ही आएंगे। वहीं 4 बचे अन्य खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के नाम से तैयार रहेंगे। इनमें से केवल एक ही खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत खेल पाएगा। जो भी खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के तहत दिल में आएगा। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में सहयोग कर सकता है।

लेकिन इस नियम की एक शर्त है पारी के 14वें ओवर के खत्म होने से पहले एक खिलाड़ी को बाहर कर चार अन्य खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को टीम इस्तेमाल कर सकती है। 14 ओवर के बाद यह नियम लागू नहीं होगा।

 वहीं किसी कारण मैच कम ओवर का होता है, तो मैच केवल 10 से कम ओवर का हो जाता है, तो यह नियम लागू नहीं हो पाएगा इसके लिए कम से कम 11 ओवर का खेल होना बेहद जरूरी है।

खत्म हुई BCCI की तलाश, भारत को मिला दूसरा सूर्यकुमार यादव, 360 नही 720 डिग्री पर करता है बल्लेबाजी, धोनी का भी है फेवरेट खिलारी no 1

कहा जाता है की पहले क्रिकेट एक साधारण खेल हुआ करता था,पर खिलाड़ियों को जेन्टलमैन कहा जाता था लेकिन जब से एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से यह एक स्टाइल का खेल  बन चूका है  . इस स्टाइल को एबी डीविलियर्स से आगे बढ़ाने का कार्य सूर्यकुमार यादव ने किया है .

सूर्यकुमार यादव अभी इंटरनेशनल क्रिकेट पर अपनी धाक जमा ही रहे है तब तक घरेलू क्रिकेट में एक और सुर्यकुमार यादव जैसा बल्लेबाज आ गया है जिसकी रन बनाने की गति सूर्या से भी दो कदम आगे निकला  है.

कौन है वह खिलाड़ी जो की आप अभी तक नहीं जाने है

यहाँ नारायण जगदीशन की बात कर रहे हैं. नारायण जगदीशन ipl में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते थे. लेकिन इस सीजन में उनको रिलीज कर दिया गया था. रिलीज के बाद एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्राॅफी में शानदार प्रदर्शन किया है. नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में बैक टू बैक 5 शतक लगा कर टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाए हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से एक दोहरा शतक भी निकला है. उन्होंने इस मैच में 277 रन ठोक डाले जिसके चलते उनकी टीम ने 50 ओवर मैच में 500 का आंकड़ा भी पार कर लिया. विजय हजारे ट्राॅफी में वह अभी तक 8 मैच में 830 रन बना चुके है. नारायण जगदीशन मैदान के चारो तरफ शाॅट लगाते हैं. उनके खेलने का अंदाज बहुत कुछ सूर्यकुमार यादव जैसा ही है.

कैसा है नारायण जगदीशन का करियर

नारायण जगदीशन का डेब्यू अभी भारतीय टीम में नही हुआ है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. अभी तक लिस्ट ए में नारायण जगदीशन ने 44 मैच खेले हैं जिसमे 49 की औसत से उन्होंने 2090 रन बना डाले हैं. फर्स्ट क्लास में जगदीशन ने 26 मैच खेला है जिसमें 37.1 की औसत से 1261 रन जोड़े हैं.

और अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे https://iplboss.com/ipl-2023-scheduletime-table-team/

सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर वर्ष की सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर, कोहली अब भी नंबर वन

सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर वर्ष की सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर, कोहली अब भी नंबर वन/Suryakumar Yadav is second in terms of scoring the most runs in a calendar year,Kohli still number one

भारतीय टीम के मध्यक्रम के एक महान धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव [Suryakumar Yadav] के बल्ले की गूंज पुरे देश-विदेश में सुनाई देती है। और पहले टी-20 वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया की धरती पर और उसके बाद न्यूजीलैंड की धरती पर भी टी-20 प्रारूप में उन्होंने अपना दमदार प्रभावशाली प्रदर्शन जारी किया ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और प्लेयर आफ द सीरीज भी चुने गए। सूर्यकुमार यादव अपने बेजोड़ प्रदर्शन के दम पर भारत की तरफ से एक कैलेंडर वर्ष में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं

हम से जुरे रहने के लिए हमें वेबसाइट पेज पर क्लिक करे https://iplboss.com/

सूर्यकुमार यादव कोहली का रिकार्ड तोड़ने के करीबमें  पहुंच गए Suryakumar Yadav came close to breaking Kohli’s record

सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर वर्ष में T-20 I में भारत के तरफ से सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। साल 2022 में वो अब तक 41 पारियों में 1503 रन बनाये हैं। वहीं भारत की तरफ से एक कैलेंडर वर्ष में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली [Virat Kohli] पहले स्थान पर हैं जिन्होंने साल 2016 में 1614 रन बनाए गए थे।

अब सूर्यकुमार यादव के पास विराट कोहली से आगे निकलने का शानदार मौका है। अगर वो इस कैलेंडर वर्ष में 112 रन और बना लेते हैं तो वो भारत की तरफ से एक कैलेंडर वर्ष में टी20 आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टाप पर पहुंच जाएंगे और विराट कोहली का रिकार्ड ब्रेक कर देंगे। वैसे इस साल अब तक सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के हर प्रारूप को मिलाकर भारत की तरफ से सबसे अधिक  रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

एक कैलेंडर वर्षो में भारतीयों द्वारा सर्वाधिक टी-20 रन

1614 रन – विराट कोहली (2016, 29 पारी)

1503 रन – सूर्यकुमार यादव (2022, 41 पारी)

1264 रन – श्रेयस अय्यर (2019, 42 पारीी)

अधिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट से जुरे रहे – https://iplboss.com/

Ind vs NZ सूर्यकुमार यादव ने जीता ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ का खिताब,और  टी-20 सीरीज में बनाए सबसे अधिक  रन

 सूर्भायकुमार यादव भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मुकाबला डकवर्थ-लुईस नियम के हिसाब से टाई हो गया। इस मैच के टाई होने के साथ ही भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में तीनो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की गई। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर टी-20 सीरीज जीतने में सफलता हासिल की। तीसरे मैच में जहां मो. सिराज को प्लेयर आफ द मैच चुना गया तो वहीं सूर्यकुमार यादव को प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने बनाए सबसे ज्यादा रन/suryakumar Yadav scored the most runs for India

सूर्न्यूयकुमार यादव जीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्युकमार यादव रहे। इसमें भी उन्होंने दूसरे टी20 मैच में जो 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन की पारी खेली थी वो अपने आप में कमाल का था और इसे हमेशा याद रखा जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद हो गया था तो वहीं तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने 13 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो रहे ही साथ ही वो दोनों टीमों की तरफ से भी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे। उन्होंने 2 मैचों की 2 पारियों में 124.00 की औसत से 124 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 203.27 का रहा। इस सीरीज में उन्होंने 12 चौके व 8 छक्के लगाए साथ ही बेस्ट स्कोर नाबाद 111 रन रहा। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर इशान किशन रहे जिन्होंने दो मैचों में 46 रन बनाए जबकि तीसरे नंबर पर कप्तान हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने 2 मैचों में 43 रन बनाए।

हम से जुरे रहने के लिए हमें वेबसाइट पेज पर क्लिक करे https://iplboss.com/

 

IPL 2023 आईपीएल टीम विवरण 

IPL 2023 आईपीएल टीम विवरण 

टाटा आईपीएल 2023 प्लेयर रिटेंशन लिस्ट

टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीज़न के लिए 10 फ्रैंचाइज़ी के लिए विंडो 15 नवंबर, 2022 को समाप्त हो गई। फ्रैंचाइज़ी की मदद से 163 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया, जबकि 85 खिलाड़ियों को उनके मौजूदा दस्तों से लॉन्च किया गया था। 10 फ्रेंचाइजी के निम्नलिखित खिलाड़ियों को टीम से बरकरार रखा गया और लॉन्च किया गया:

IPL 2023 आईपीएल टीम विवरण 

 

चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन किए गए खिलाड़ी: अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे *, ड्वेन प्रिटोरियस *, महेश थीक्षाना *, मथीशा पथिराना *, मिशेल सेंटनर *, मोइन अली * , एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे जारी खिलाड़ी: एडम मिल्ने*, सी. हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन*, ड्वेन ब्रावो भगत वर्मा, केएम आसिफ, एन जगदीसन, रॉबिन उथप्पा

 

IPL 2023 आईपीएल टीम विवरण 

दिल्ली कैपिटल्स रिटेन किए गए खिलाड़ी: अमन खान (टी), एनरिक नॉर्टजे*, अक्षर पटेल, चेतन सकारिया, डेविड वार्नर*, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, ललित यादव, लुंगिसानी एनगिडी*, मिशेल मार्श*, मुस्तफिजुर रहमान*, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल*, सरफराज खान, सैयद खलील अहमद, विक्की ओस्तवाल, यश ढुलरिलीज खिलाड़ी: अश्विन हेब्बार, के.एस. भरत, मनदीप सिंह, टिम सेफर्ट*

 

IPL 2023 आईपीएल टीम विवरण 

गुजरात टाइटन्स रिटेन किए गए खिलाड़ी: अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ*, बी. साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, डेविड मिलर*, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, मैथ्यू वेड*, मोहम्मद शमी, नूर अहमद*, प्रदीप सांगवान , आर. साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान*, शुभमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, यश दयाल रिलीज़ खिलाड़ी: डोमिनिक ड्रेक्स*, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय*, वरुण आरोन

 

 

IPL 2023 आईपीएल टीम विवरण 

कोलकाता नाइट राइडर्स, रिटेन किए गए खिलाड़ी: आंद्रे रसेल*, अनुकुल रॉय , हर्षित राणा, लॉकी फर्ग्यूसन (टी)*, नितीश राणा, रहमानुल्ला गुरबाज (टी)*, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर (टी), श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन*, टिम साउदी*, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यररिलीज खिलाड़ी : एरोन फिंच*, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स*, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने*, मोहम्मद नबी*, पैट कमिंस*, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिख डार, सैम बिलिंग्स*, शेल्डन जैक्सन, शिवम मावी

 

IPL 2023 आईपीएल टीम विवरण लखनऊ सुपर जायंट्स रिटेन किए गए खिलाड़ी: अवेश खान, आयुष बडोनी, डी पाक हुड्डा, के. गौतम, करण शर्मा, केएल राहुल, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स*, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस*, मार्क वुड*, मयंक यादव, मोहसिन खान, क्विंटन डी कॉक*, रवि बिश्नोई-रिलीज खिलाड़ी: एंड्रयू टाय*, अंकित सिंह राजपूत, दुष्मंत चमीरा*, एविन लुईस*, जेसन होल्डर*, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम

 

IPL 2023 आईपीएल टीम विवरण मुंबई इंडियंस रिटेन किए गए खिलाड़ी: आकाश माधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, देवाल्ड ब्रेविस*, ऋतिक शौकीन, ईशान किशन, जेसन बेहरेनडॉर्फ (टी)*, जसप्रीत बुमराह , जोफ्रा आर्चर*, कुमार कार्तिकेय सिंह, मो. अरशद खान, एन. तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड*, ट्रिस्टन स्टब्स* रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बासिल थम्पी, डेनियल सैम्स*, फैबियन एलन*, जयदेव उनादकट, कीरोन पोलार्ड* , मयंक मारकंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, रिले मेरेडिथ *, संजय यादव, टायमल मिल्स *

 

 

IPL 2023 आईपीएल टीम विवरण पंजाब किंग्स रिटेन प्लेयर्स: शिखर धवन, शाहरुख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, राज अंगद बावा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, बलतेज सिंह ढांडा, अथर्व ताएदे, लियाम लिविंगस्टोन*, कैगिसो रबाडा*, जॉनी बेयरस्टो*, नाथन एलिस*, भानुका राजपक्षे* रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ*, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल*, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, रितिक चटर्जी

 

 

 

IPL 2023 आईपीएल टीम विवरण राजस्थान रॉयल्स रिटेन किए गए खिलाड़ी: देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, जोस बटलर*, के.सी करियप्पा, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय*, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, रियान पराग, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर*, ट्रेंट बाउल्ट *, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहलरिलीज खिलाड़ी: अनुय सिंह, कॉर्बिन बॉश*, डेरिल मिशेल*, जेम्स नीशम*, करुण नायर, नाथन कूल्टर-नाइल*, रस्सी वान डेर डूसन*, शुभम गढ़वाल, तेजस बरोका

 

 

 

IPL 2023 आईपीएल टीम विवरण 

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रिटेन किए गए खिलाड़ी: आकाश दीप, अनुज रावत, डेविड विली*, दिनेश कार्तिक, फाफ डू प्लेसिस*, फिन एलन*, ग्लेन मैक्सवेल*, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड*, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, सिद्धार्थ कौल, सुयश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, वनिन्दु हसरंगा* रिलीज खिलाड़ी: अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनीथ सिसोदिया, शेरफेन रदरफोर्ड*

 

 

 

IPL 2023 आईपीएल टीम विवरण सनराइजर्स हैदराबाद रिटायर्ड खिलाड़ी: अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम*, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी*, कार्तिक फिलिप्स त्यागी, मार्को जानसेन*, राहुल त्रिपाठी, टी. नटराजन, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदररिलीज़ खिलाड़ी: जगदीश सुचित, केन विलियमसन*, निकोलस पूरन*, प्रियम गर्ग, आर समर्थ, रोमारियो शेफर्ड*, सौरभ दुबे, सीन एबॉट*, शशांक सिन  श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद
Translate »